ADD

अमेरा ओपन कास्ट कोल माइन विस्तार के विरोध में पुलिसिया कार्रवाई की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की समिति गठित

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।  

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसोढ़ीकला में अमेरा ओपन कास्ट कोल माइन के विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा किए जा  विरोध प्रदर्शन के दौरान  स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्रवाई  को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  दीपक बैज ने  जांच हेतु एक दस सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस जांच समिति का संयोजन पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह करेंगे। समिति में शामिल सदस्यों में -

1. डॉ. प्रेमसाय सिंह – पूर्व मंत्री, संयोजक  

2. श्री इंद्रशाह मंडावी – विधायक, सदस्य  

3. श्री जनक ध्रुव – विधायक, सदस्य  

4. डॉ. अजय तिर्की – पूर्व महापौर, सदस्य  

5. श्री बालकृष्ण पाठक – अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, सदस्य  

6. श्री राकेश गुप्ता – पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, सदस्य  

7. श्रीमती मधु सिंह – पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत, सदस्य  

8. श्रीमती सीमा सोनी – जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सदस्य  

9. श्री मुनेश्वर राजवाडे – उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी)

10. श्रीमती अनिमा केरकेट्टा – सदस्य, जिला पंचायत, सदस्य

जांच समिति के सदस्य प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा कर पीड़ितों और स्थानीय ग्रामवासियों से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति का बारीकी से अध्ययन करते हुए अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)