ADD

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा : वैज्ञानिक तकनीकों से बढ़ाएं भूजल स्तर, करें ठोस कार्य...भूजल प्रबंधन पर तृतीय स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

0

 


खबरी गुल्लक।सूरजपुर। 06 दिसंबर 2025। जिला पंचायत सभाकक्ष में आज जल शक्ति अभियान के अंतर्गत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन पर तृतीय स्तरीय प्रशिक्षण एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एस. जयवर्धन ने की, वहीं जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले में संचालित मोर गांव-मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत किए जा रहे नवाचारों एवं उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक प्रस्तुतीकरण किया गया।


कार्यक्रम में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के विशेषज्ञ बी. अभिषेक, डॉ. गुरप्रीत कौर एवं हाइड्रोलॉजिस्ट सुश्री शिप्रा सुरभी ने ग्राउंड वाटर रिचार्ज तकनीकों, भूजल स्तर सुधार, वर्षा जल संचय, हाइड्रोलॉजिकल साइकल और जल प्रदूषण नियंत्रण सहित विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने जिले की भू-वैज्ञानिक संरचना, मौसमी भूजल स्थिति, सिंचाई के वैज्ञानिक विकल्प एवं वॉटर स्टोरेज मॉडल पर विस्तृत चर्चा की।


कलेक्टर श्री जयवर्धन ने भूजल संरक्षण को जनभागीदारी व वैज्ञानिक नवाचार से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि पारंपरिक एवं आधुनिक तकनीकों का समन्वित उपयोग ही भूजल संवर्धन का स्थायी समाधान है। उन्होंने आरईएस, मनरेगा व संबंधित विभागों को जल संरचनाओं के विकास कार्यों को और गति देने तथा पंचायत स्तर तक वैज्ञानिक जानकारी पहुंचाकर जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए।


कार्यक्रम में बताया गया कि जिले में ब्रशवुड चेक डैम, गैबियन संरचना, गल्ली प्लग, कंटूर ट्रेंच, डबरी निर्माण, स्टॉप डैम, अमृत सरोवर, मिट्टी बांध, वृक्षारोपण सहित विभिन्न जल संरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। साथ ही जागरूकता अभियान भी निरंतर संचालित किया जा रहा है।


गौरतलब है कि सूरजपुर जिले को 18 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में जल शक्ति जनभागीदारी अभियान 1.0 के अंतर्गत पूर्वी क्षेत्र श्रेणी-3 में देशभर में 12वां स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के ईई सहित सभी जनपद सीईओ, संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)