अंबिकापुर।।खबरी गुल्लक ।।
अमेरा कोल माइंस में 3 दिसंबर को हुए संघर्ष को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की गठित 10 सदस्यीय जांच समिति दोपहर 1 बजे ग्राम परसोढिकला जाएगी। सरगुजा संभाग के दौरे पर आई आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और सहप्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग भी दल के साथ रहेंगी।





