ADD

पुलिस के लाठी चार्ज के बाद भड़का था ग्रामीणों का आक्रोश.. अमेरा कोलखदान विस्तार के दौरान हुए हिंसक झड़प की जांच के लिए गांव में पहुंची कांग्रेस की टीम ने किया दावा

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 9 दिसंबर 2025।।

3 दिसंबर को जमीन अधिग्रहण के दौरान अमेरा खदान में हुए ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह के नेतृत्व में गठित 10 सदस्यीय जांच दल ने आज ग्राम परसोडी कला जाकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुश्री जरिता लैतफलांग भी दल के साथ मौजूद थी। ग्रामीणों से चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि 3 दिसंबर को अधिग्रहण के लिए एस ई सी एल और प्रशासन की करवाई बिना किसी पूर्व सूचना के हुई थी। इस संघर्ष के उपरांत गिरफ्तार हुई 7 महिलाओं ने जानकारी दी कि अधिग्रहण के लिए अचानक पहुंचे पुलिस बल के पुरुषों ने खेतों में काम कर रही इन महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें हटाने का प्रयास किया और गांव के देवस्थान को तोड़ा, फिर मौजूद ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया जिससे संघर्ष की शुरुआत हुई। जांच के दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह कहा कि वे अपनी जमीने एस ई सी एल को नहीं देंगे। मंत्री राजेश अग्रवाल के द्वारा मीडिया को दिये गए इस बयान को भी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से खारिज किया कि जमीन हस्तांतरण को लेकर उनके और एस ई सी एल के बीच सहमति बन गई है। बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि अमेरा के अनुभव को लेकर ग्रामीणों में एस ई सी एल के प्रति अविश्वास है। वायदे के बावजूद एस ई सी एल ने अमेरा में न तो नौकरी दी न ही उचित मुआवजा दिया न ही सी एस आर के मद में कोई कार्य किया। इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने इसे चमचा रेट सेटिंग्स घोषित कर जमीन हड़पने का उपाय बताया।

जेल जाने वाली महिलाओं का सम्मान


संघर्ष की घटना के बाद जेल भेजी गई महिलाओं ईका कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग ने हार पहना कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि कांग्रेस को आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, किसान, महिला, युवा, पिछड़े, कमजोर वर्ग के हर संघर्ष में पूरी ताकत के साथ खड़े होना है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सरकार इन वर्गों के जल जंगल जमीन  को छीन उन्हें बेरोजगार बना रही है। जाँच दल में शामिल विधायक जनकलाल ध्रुव ने अपने हक के लिये संघर्ष करने वाली परसोढि कला की महिलाओं को दुर्गा की संज्ञा दी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए उन्हें मोदी और शाह का कठपुतली कह दिया। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी होने के बावजूद उनका प्रशासन आदिवासियों पर लाठी बरसा रहा है।

शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ न्यायालय का रुख भी करेगी कांग्रेस


कांग्रेस की जंचदल में प्रमुख पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के हर शांतिपूर्ण संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी अवगत कराया कि उनके जमीन को बचाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री इस पूरे मामले को न्यायालय में ले जाने के लिये वकीलों से विचार विमर्श कर रहे हैं। जंचदल में शामिल विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने कहा कि टी एस बाबा जब तक आपके विधायक रहते आपको परेशानी नहीं हुई। ये सरकार आपलोग के लिए नहीं हैं, ये गरीबों की नहीं सुनती है। ये अडानी और अम्बानी की रिश्तेदार है। पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। इस दौरान जंचदल के सदस्य के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, मुनेश्वर राजवाड़े, अनिमा केरकेट्टा भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)