ADD

छत्तीसगढ़ बंद के बीच सरगुजा में ईसाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने मांग, सर्व धर्म एकता मंच ने IG को लिखा पत्र...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 24 दिसंबर 2025

 छत्तीसगढ़ में सर्व हिन्दू समाज द्वारा बुलाए गए 24 दिसंबर के राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर सर्व धर्म एकता मंच ने सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) को पत्र लिखकर क्रिसमस त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और ईसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। मंच ने पत्र में उल्लेख किया है कि 25 दिसंबर को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ईसाई 

समुदाय परंपरागत रूप से 24 दिसंबर संध्या 8-9 बजे से 26 दिसंबर संध्या तक धार्मिक अनुष्ठान करता है। बंद के कारण उत्पन्न संभावित चुनौतियों को देखते हुए, सरगुजा संभाग में सभी चर्चों और ईसाई संस्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।सर्व धर्म एकता मंच के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि इससे ईसाई भाई निर्भीक होकर त्योहार मना सकें और प्रभु ईसा के प्रेम के संदेश को सबके साथ बांट सकें। उन्होंने क्षेत्र की एकता और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग मांगा है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)