ADD

कांकेर घटना की विफलता को छिपाने के लिए भाजपा ने चेहरा बदल अराजकता पूर्ण बंद कराया - बालकृष्ण पाठक

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 24 दिसंबर 2024।।

जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कांकेर की घटना प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता है। इस विफलता को छिपाने के लिए भाजपा ने चेहरा बदल आज अराजकता पूर्ण बंद कराया है। शहर में शांतिपूर्ण ढंग से व्यापार कर रहे कई व्यापारियों ने यह बताया है कि बंद कराने के लिए बंद समर्थकों ने अभद्रता की, जो खेदजनक है।  कांग्रेस लोभ, दबाव या धोखे से धर्मांतरण के सदैव खिलाफ रही है। सरकार  ऐसे धर्मांतरण पर रोक लगाने के बजाय अपने चेहरे बदल कर समाज मे वैमनस्य फैला रही है जो अस्वीकार है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)