अंबिकापुर /बीजापुर।। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर में तैनात CRPF निरीक्षक बिप्लव बिश्वास ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में कमाल कर दिखाया। बुधवार को प्रसारित एपिसोड में उन्होंने शानदार सामान्य ज्ञान का परिचय देते हुए 1 करोड़ रुपये जीत लिए। अगला सवाल सही बताकर 7 करोड़ तक पहुंचने का मौका था, लेकिन क्रिकेट से जुड़े सवाल पर संशय होने से उन्होंने सेफ खेला और मुकाबला समाप्त कर लिया।
बिप्लव बस्तर से KBC के दूसरे करोड़पति बन गए हैं। 2020 में जगदलपुर की शिक्षिका अनूपा दास ने यह कारनामा किया था। खेल के दौरान उन्होंने 5 लाख तक के सभी सवाल बिना लाइफलाइन के सॉल्व किए, फिर बची लाइफलाइनों से आगे बढ़े। मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ जश्न मनाते हुए उन्होंने नक्सल मोर्चे की चुनौतियां साझा की। जंगल में जिंदा रहने का संघर्ष, साथियों के बलिदान। भावुक बिप्लव को बिग बी ने सांत्वना दी। यह जीत न सिर्फ बिप्लव की बुद्धिमत्ता, बल्कि बस्तर के वीर जवानों की मेहनत का प्रतीक है।

.jpg)





















