अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 1 जनवरी 2026।।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रचलित है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 34 प्रकार के 134 पदों के लिए 5505 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के पोर्टल के माध्यम से विज्ञापित किए गए थे। उनकी प्रारंभिक जांच एवं सूचीकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया अजीत वसंत कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं योग्यता आधारित चयन के सिद्धांत पर संचालित की जा रही है। प्राप्त आवेदनों के संख्यात्मक विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि कुछ पदों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा देखी गई है, जबकि कुछ विशिष्ट एवं तकनीकी पदों के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक आवेदन स्टाफ नर्स (SNCU/NBSU) पद के लिए प्राप्त हुए हैं, जहां 10 पदों के विरुद्ध 1058 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके पश्चात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद के लिए 35 पदों के विरुद्ध 900 आवेदन तथा नर्सिंग ऑफिसर (NHM/NUHM) पद के लिए 7 पदों के विरुद्ध 889 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके विपरीत न्यूनतम आवेदन फिजियोथेरेपिस्ट पद के लिए प्राप्त हुए हैं, जहां 4 पदों के विरुद्ध मात्र 2 आवेदन आए हैं। इसके अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसर आयुष (पुरुष) पद के लिए 2 पदों पर 10 आवेदन तथा टीबी हेल्थ विजिटर एवं ओटी टेक्नीशियन जैसे पदों के लिए भी सीमित संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ईसी क्रम में Dental सेवाओं से संबंधित पदों के लिए भी उल्लेखनीय संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। डेंटल सर्जन (NOHP) पद के लिए 3 पदों पर 52 आवेदन, डेंटल सर्जन (NUHM) के एक पद के लिए 40 आवेदन तथा डेंटल असिस्टेंट के एक पद के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पदों की पूर्ति से जिले में शासकीय स्तर पर दंत चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दंत रोगों की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम सेवाओं में सुदृढ़ता आएगी। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक एक पद के विरुद्ध अधिकतम दस पात्र अभ्यर्थियों को ही कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया गुणवत्ता आधारित, व्यवहारिक एवं समयबद्ध बनी रहे। कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चयनित अभ्यर्थी कार्यस्थल पर तुरंत प्रभावी सेवाएँ प्रदान कर सकें। अनुभव के संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि केवल शासकीय संस्थानों में संबंधित पद पर किए गए कार्य का अनुभव ही मान्य होगा। निजी संस्थानों में अर्जित अनुभव अथवा मानदेय रहित अथवा निशुल्क रूप से किए गए शासकीय कार्यों का अनुभव मान्य नहीं किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दावा–l आपत्ति के लिए 02 जनवरी तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्थिति, पात्रता विवरण एवं दावा–आपत्ति से संबंधित जानकारी NIC पोर्टल पर देख सकते हैं तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार का दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
कलेक्टर द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत आवश्यक एवं सेवा से सीधे जुड़े पदों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इन पदों की शीघ्र, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित पूर्ति से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेषकर मातृ–शिशु स्वास्थ्य एवं Dental सेवाओं की गुणवत्ता एवं पहुँच में उल्लेखनीय सुधार होगा।

.jpg)





















