अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 1 जनवरी 2026।।
सरगुजा पुलिस द्वारा पथ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ 2 जनवरी को किया जाएगा। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन समारोह यातायात पुलिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम यातायात कार्यालय घड़ी चौक अंबिकापुर में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। सभी सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति का आमंत्रण दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में शरीक होकर अभियान को सफल बनावे।

.jpg)





















