ADD





ईरान में उफान पर विरोध प्रदर्शन: मस्जिदें जलीं, टीवी दफ्तर फूंके, 2300 से अधिक हिरासत में

0

 

तेहरान/दुबई। खबरी गुल्लक।। 

अभूतपूर्व आर्थिक संकट से त्रस्त ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। बढ़ती महंगाई और बदहाल अर्थव्यवस्था के खिलाफ भड़के आक्रोश ने पूरे देश को जकड़ लिया है। प्रदर्शनकारियों ने तेहरान की प्रसिद्ध अल-रसूल मस्जिद में आग लगा दी, जबकि इस्फहान में सरकारी टीवी के दफ्तर को फूंक दिया गया। इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं और फोन लाइनें काट दी गईं, जिससे ईरान दुनिया से लगभग कट गया। पुलिस और सेना की  कार्रवाई में अब तक 217 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, ज्यादातर गोलीबारी में। देशभर में 2,300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।  ईरानी मुद्रा रियाल डॉलर के मुकाबले 14.5 लाख तक लुढ़क चुकी है, जो ऐतिहासिक गिरावट है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। खाद्य पदार्थों के दाम 72 प्रतिशत और दवाओं की कीमतें 50 प्रतिशत तक उछल चुकी हैं। दिसंबर से सुलग रही असंतोष की चिंगारी अब ज्वाला बन चुकी है। आम नागरिक रोटी, दवा और रोजगार के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। टाइम पत्रिका के अनुसार, तेहरान के एक डॉक्टर ने राजधानी के मात्र छह अस्पतालों में 217 मौतों की पुष्टि की है। सरकारी टीवी लगातार दावा कर रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयान दे रही है।सरकार की कठोर चेतावनी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने विरोध को कुचलने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। अटॉर्नी जनरल मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने टीवी पर चेतावनी जारी की कि प्रदर्शनों में शामिल होने वालों को खुदा का दुश्मन माना जाएगा। उन्होंने दंगाइयों की मदद करने वालों को भी इसी श्रेणी में रखा और किसी नरमी की गुंजाइश नहीं बताई। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने माता-पिताओं को आगाह किया कि बच्चों को प्रदर्शनों से दूर रखें, वरना गोली लगने पर शिकायत न करें।

 प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर कब्जा जमा लिया है। महिलाएं, जिन पर सख्त इस्लामी पाबंदियां हैं, सबसे आगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाएं सर्वोच्च नेता खामनेई की तस्वीरों से सिगरेट जला रही हैं। तेहरान की सड़कों पर मस्जिदों से उठते धुएं के बीच नारे गूंज रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया। अमेरिका ने ईरानी प्रदर्शनकारियों को समर्थन का भरोसा दिलाया। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि हम ईरान के बहादुर लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं। ईरान की इस आग ने क्षेत्रीय अस्थिरता को नई ऊंचाई दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)