ADD





सरगुजा जिले में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष शिविर लगाएगा परिवहन विभाग ...

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 11 जनवरी 2026।।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  कार्यालय अंबिकापुर ने 37 वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में जिले भर में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। यातायात पुलिस के सहयोग से यह शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। आरटीओ अंबिकापुर द्वारा जारी आदेश के तहत विभिन्न स्थानों  पर शिविर लगाए जाएंगे जिसमें

विकासखंड अंबिकापुर - 17 और 18 जनवरी को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड तथा 24 जनवरी को महिला कॉलेज अंबिकापुर में। यहां अग्रवाल शिवम ऑनलाइन और अभिजीत परिवहन सुविधा केंद्र सक्रिय रहेंगे।

-विकासखंड लखनपुर - 17 जनवरी को थाना लखनपुर में विजन और सरगुजा परिवहन सुविधा केंद्र।

विकासखंड उदयपुर - 17 जनवरी को थाना उदयपुर में सुरभि और महामाया परिवहन सुविधा केंद्र।

विकासखंड सीतापुर - 17 जनवरी को थाना सीतापुर में अंकित और एक्का परिवहन सुविधा केंद्र।

विकासखंड लुंड्रा - 18 जनवरी को थाना लुंड्रा में प्रिंस और पटेल ऑनलाइन परिवहन सुविधा केंद्र।

 विकासखंड बतौली - 18 जनवरी को थाना बतौली में मनसा और गुलशन परिवहन सुविधा केंद्र।

 विकासखंड मैनपाट - 18 जनवरी को थाना मैनपाट में गुप्ता कपिल और सरगुजा परिवहन सुविधा केंद्र।

आरटीओ अंबिकापुर ने सभी संबंधित परिवहन सुविधा केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। जागरूकता अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने की उम्मीद है। इच्छुक नागरिक निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)