अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 6 जनवरी 2026
नव वर्ष के अवसर पर सरगुजा जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की उपस्थिति में संगठन सृजन कार्यक्रम के तारतम्य में आज मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दरिमा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस संगठन के अलावा विशेष मतदाता पुनरीक्षण, धान खरीदी और अन्य ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जो गांव शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन ग्रामों में ही ज्यादातर नाम काटे गए हैं जबकि मध्य के ग्रामीण बहुल्य गांव में बहुत कम नाम कटे हैं। ग्रामीण इलाके में नोटिस का सिलसिला भी शुरू हो गया है श्री सिंहदेव ने एस.आई.आर.के पूरे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्दबाजी में किए जा रहे हैं इस अभियान में वैध औरअवैध मतदाता निर्धारण में बहुत सारी त्रुटियां पाई जा रही हैं यदि पर्याप्त समय मिलता तो बेहतर ढंग से एसआईआर की प्रक्रिया संपन्न होती। उन्हें उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी प्रक्रिया पर गंभीरत पूर्वक नजर रखें और वास्तविक मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय होकर जुड़वाने में मदद करें।
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि महात्मा गांधी के पंचायती राज का सपना चकनाचूर किया जा रहा है और पंचायत में शासन स्तर से किसी प्रकार की भी राशि नहीं पहुंच पा रही है, आज तक पंचायत को 15 वां वित राशि भी प्राप्त नहीं हुई है।इस कारण से गांव के विकास और उत्थान के सारे कार्यक्रम ठप पड़े हुए हैं।
उक्त बैठक में ग्रामीणों ने वर्षों पुरानी दरिमा को नवीन राजस्व ब्लॉक बनाने की मांग दोहराई। ग्रामीणों का कहना है कि दरिमा में तहसील कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय, बिजली विभाग आदि अधिकांश कार्यालय स्थापित हो चुके हैं फिर राजस्व विकास खंड क्यों नहीं बनाया जा रहा है। इस मांग के संबंध में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी पहले सहमति जताई थी। पूर्व उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि नवीन राजस्व विकासखंड बनाने के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक जो भी कोशिश की जानी है उसके लिए मैं भी पूरी मदद देने को तैयार हूं ग्रामीण इस अभियान को आगे बढ़ाएं।
श्री सिंहदेव ने कंवर समाज के प्रतिनिधियों तथा उनके परिजनों के साथ 25 वर्षों तक लोकसभा के सांसद रहे स्वर्गीय बाबूनाथ सिंह के अंतिम क्रियाकर्म स्थल का दौरा किया और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस स्थान एक शानदार स्मारक बनाया जाए। उसे बनाने में जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। श्री सिंह देव ग्रामीणों केआमंत्रण पर कुनियाकला में चल रहे रामायण पाठ कार्यक्रम में भी भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सरगुजा राकेश गुप्ता, विनय शर्मा , विजय सिंह, अनीमा केरकेट्टा, रामसाय, पारस राजवाड़े, नारद गुप्ता, सरिता महंत, परमेन्द्र सरजाल, उत्तम राजवाड़े,संजीव कश्यप,
विनोद राजवाडे, उमाशंकर, अरुण गुप्ता, राज कश्यप, कमल, कन्नीलाल ,विकास सिंह,नरेन्द्र गुप्ता,गणेश यादव, रवि बड़ा, दीक्षित शर्मा, हुसकुमार सिंह, रविशंकर, वायुश्री सिंह,भोलू गुप्ता , राकेश सोनी समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी , कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे

.jpg)





















