अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 6 जनवरी 2026।।
छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक चरण की प्रक्रिया सरगुजा में शुरू हो गई है। पुलिस लाइन ग्राउंड, अंबिकापुर में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक मापजोख की प्रक्रिया आज दिनांक 06 जनवरी 2026 से प्रारंभ की गई।
भर्ती कार्यक्रम के तहत आज कुल 750 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 427 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मापजोख की प्रारंभिक प्रक्रिया में उपस्थित हुए और शामिल हुए हैं।
सरगुजा पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार के लालच, प्रलोभन या अफवाह में न आएं। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी दलाल, असामाजिक तत्व या अन्य व्यक्ति को नौकरी के नाम पर रकम न दें। सरगुजा पुलिस ने चेतावनी दी है कि नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेना और देना, दोनों ही कानूनन दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमानुसार की जा रही है। किसी भी प्रकार की अनुचित मांग या संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी मिलने पर अभ्यर्थी तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी या नज़दीकी थाने में सूचित कर सकते हैं। सरगुजा पुलिस ने अभ्यर्थियों से पुनः आग्रह किया है कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें और भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं।

.jpg)





















