बलरामपुर/ तातापानी।। खबरी गुल्लक।।। 8 जनवरी 2026।।
बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत तातापानी में पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित विरेन्द्र यादव की किराना व फोटोकॉपी ग्राहक सेवा दुकान में 6 जनवरी की रात चोरों ने लोहे की चादर काट सामान खंगाल दिया। पुलिस के नाक के नीचे यह वारदात हुई। घटिया पुलिसिंग के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और सिलसिलेवार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दुकान मालिक राजेश्वर यादव के पुत्र विरेन्द्र ने बताया कि चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। चौकी के पास होने के बावजूद न गश्त, न कैमरा, इस लापरवाही ने इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ा दिया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि तातापानी चौकी गठन के बाद चोरी की वारदात घटने के बजाए चोरियां बढ़ी हैं, आम आदमी का जीना हराम हो गया।
दो साल से सीसी कैमरा लगाने लगा रहे गुहार
विरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि उन्होंने दो साल से पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कोशा चौक पर सोलर बैटरी से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। पुलिस रोज वाहनों- बाइकों की चेकिंग कर चालान काटती है, लेकिन सुरक्षा के बुनियादी कदम पर उदासीन। चौक पर पुराना सोलर हाउसिंग प्लॉट खराब पड़ा है। जितेन्द्र कुशवाहा को 2-3 माह पहले मरम्मत के लिए कहा, लेकिन काम अधर में लटका हुआ है। अगर रोशनी होती तो चोरी नही होती। चौकी के पास भी संदिग्ध घूमते हैं। पुलिस कर्मी गश्त नहीं करते हैं।
तीन बार हो चुकी चोरी
पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि दुकान पर यह तीसरी चोरी है। पुलिसवालों से कहते थे चौकी पास है, गश्त बढ़ाएं। मगर ध्यान नहीं दिया गया। अन्य दुकानदारों के साथ भी ऐसी घटनाएं दोहराई जा चुकी हैं। स्थानीय निवासी रामलाल ने कहा कि चौकी होने पर भी चोर बेखौफ। कैमरा लगवाने का प्रस्ताव पुराना, एसपी-विधायक भी चुप हैं। एक अन्य व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बोला कि सोलर प्लॉट मौजूद है, पुलिस चाहे तो कैमरे लगवा सकते हैं। दे।
मांग: कैमरा लगाए,गश्त में हो सुधार वरना होगा आंदोलन
ग्रामीणों का कहना है कि सीसीटीवी और गश्त से अपराध 30-40 प्रतिशत तक घट सकता है,, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं चरमरा रही। तातापानी जैसे संवेदनशील इलाके में यह शर्मनाक है। व्यवसायियों ने एसपी- डीएम से शिकायत की चेतावनी दी। निवासियों ने मांग है कि चौक पर कैमरा लगें, सोलर लाइट ठीक हो और गश्त सख्त। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

.jpg)





















