ADD





सरगुजा में पीडीएस गोदाम का ताला तोड़ 13 क्विंटल चना, 7 क्विंटल चावल समेत 40 हजार के राशन की चोरी

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 8 जनवरी 2026।।

लखनपुर थाना के ग्राम कोरजा के पीडीएस  दुकान पर रात के अंधेरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।  ताला तोड़कर 13 क्विंटल चना, 4 क्विंटल शक्कर और 7 क्विंटल चावल पार कर लिया। चोरी गई राशन सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना 7 जनवरी की रात की है। दुकान संचालक शिवनारायण सिंह ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने  धारा 331(4), 305A और 305 ई के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इससे पहले कोसगां, केवरा और कुंवरपुर में भी PDS दुकानों पर ऐसी ही चोरियां हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। लखनपुर पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर चोरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)