ADD





चैतन्य बघेल की रिहाई पर उमड़ा सैलाब, भूपेश ने दिखाई ताकत...

0

रायपुर। खबरी गुल्लक।।

सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होते ही चैतन्य बघेल को कार्यकर्ताओं ने कंधों पर उठा लिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की रिहाई पर शनिवार दोपहर राजधानी में भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशभर से नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पाटन के स्थानीय लोग जुटे। जेल के बाहर सैलाब उमड़ने से मुख्य मार्ग जाम रहा।

भूपेश बघेल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। मोदी सरकार-भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हुआ है। सरकार द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग जारी है। रिहाई से पहले पूर्व सीएम के रायपुर आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बना रहा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, अटल श्रीवास्तव समेत विधायक-पदाधिकारी पहुंचे। भूपेश बघेल ने एक बार फिर संगठन में अपनी ताकत का एहसास कराया। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)