अंबिकापुर/ खैरागढ़।। खबरी गुल्लक ।।
जरा कल्पना कीजिए एक शांत गांव में अचानक गरुड़ भगवान' प्रकट हो गए, बड़े-बड़े चमकते आंखें, गोल चेहरा और वो राजसी मुद्रा ! ग्रामीणों की आंखें फटी की फटी रह गईं। खैरागढ़ जिले के शेरगढ़ गांव के कर्मा भवन में ये रहस्यमयी पक्षी बैठा था, मानो स्वर्ग से उतरा हो। खबर फैली नहीं, आग की तरह भड़क उठी गरुड़ जी अवतरित! .. सैकड़ों लोग दौड़े चले आए, पूजा-पाठ शुरू, अगरबत्ती जल रही, मोबाइल कैमरे गरम... और बस, वीडियो वायरल! लाखों व्यूज, कमेंट्स की बाढ़ शुरू हो गई।
लेकिन दोस्तों, ट्विस्ट तो अभी बाकी था! वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम पहुंची, एक नजर डाली और हंसते-हंसते लोट पोट होते हुए बोले अरे भैया ये तो बार्न आउल (उल्लू) का बच्चा है। जी हां वो दिव्य गरुड़ असल में उल्लू बाबा का छोटा सा बच्चा निकला। विशेषज्ञों ने बताया इनके बच्चे इतने क्यूट और अजीब लगते हैं गोल, सफेद चेहरा, विशाल आंखें, मुलायम फर – पहली नजर में कोई भी भ्रमित हो जाए। ग्रामीणों ने भी माना हमसे इसे पहचानने में धोखा हुआ।

.jpg)





















