अंबिकापुर/ सुकमा।। खबरी गुल्लक ।। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। बस्तर रेंज के अंतर्गत बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर हुई मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए। इनमें बीजापुर जिले में 2 और सुकमा जिले में 12 नक्सली शामिल हैं।
मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी सचिव मांगडू भी है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ स्थलों से एक एके-47 राइफल, 2 इंसास राइफल्स समेत अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि ये नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे।माओवादियों का नेटवर्क अब कमजोर हो रहा है, ऐसा बस्तर रेंज के अधिकारियों का मानना है।
बारसे देवा का आत्मसमर्पण: माओवादियों को बड़ा झटका
बस्तर में माओवादी संगठन को अब तक का सबसे बड़ा रणनीतिक झटका लगा है। नक्सली संगठन की सशस्त्र इकाई पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) का आखिरी मजबूत ढांचा ढह गया। माड़वी हिड़मा का करीबी माना जाने वाला 25 लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन डीकेएस जेडसीएम कमांडर बारसे सुक्का उर्फ देवा ने शनिवार को अपने 20 साथियों संग तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान उसने 48 हथियार और 20.30 लाख रुपये नकद भी सौंपे। इसके साथ ही नक्सल संगठन की सैन्य रीढ़ टूटने की कगार पर पहुंच गई है।

.jpg)





















