ADD





ठंड की मार झेल रहे बच्चों के लिए स्कूल की मानवीय पहल.. बच्चों को वितरित किए निःशुल्क स्वेटर

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में प्रदेश भर के स्कूलों ने समय घटाकर छात्रों को राहत दी है। लेकिन जमगंवा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रमेश सिंह ने इसे एक कदम आगे बढ़ाया। उन्होंने खुद और स्टाफ के सहयोग से इकट्ठी धनराशि से आज  सभी छात्र-छात्राओं को गर्म स्वेटर बांटे। यह पहल ठंड से ठिठुरते मासूमों के चेहरे पर मुस्कान लाई। स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक खुशी से झूम उठे। प्राचार्य ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों जरूरी हैं। ठंड में उनका ध्यान भटके, ऐसा हम नहीं चाहते। इस हृदय स्पर्शी मौके पर सरपंच सूर्य बहादुर, व्याख्याता टीपी झारिया, देवेश मणि पाठक, संतोष सिंह, महेश कुशवाहा, नरेश लकड़ा, अजय खटकर, सुहिता पैंकरा, अरूणा मिंज, रामश्री पुष्प, फुलेश्वरी, भारती साहू, सहायक अनजनी सिंह, अभिषेक मिंज, बबलू अली, फुलसाय सहित पूरा स्कूल परिवार मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)