नई दिल्ली।। खबरी गुल्लक।। 5 जनवरी 2026।।
भारत सरकार की सख्त चेतावनी के बाद एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने AI टूल ग्रोक से उत्पन्न अश्लील और अवैध सामग्री को प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने का ऐलान किया है। साथ ही, ऐसी सामग्री अपलोड करने वाले सभी अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ग्रोक का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक कंटेंट बनाने वालों पर भी वही सख्त कार्रवाई होगी, जो सीधे अवैध सामग्री अपलोड करने वालों पर होती है। इसमें बाल यौन शोषण (CSAM) समेत हर प्रकार की गैरकानूनी सामग्री शामिल है। कंपनी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय सरकारों और कानूनी एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग किया जाएगा। एलन मस्क ने खुद X पर पोस्ट कर पुष्टि की: "ग्रोक से गैरकानूनी कंटेंट बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
सरकार का सख्त निर्देश और 72 घंटे की डेडलाइन
यह कदम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के 2 जनवरी के आदेश के सीधे परिणामस्वरूप उठाया गया। मंत्रालय ने X को ग्रोक से बनी अश्लील सामग्री हटाने और 72 घंटों में एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) जमा करने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट में प्रभावित अकाउंट्स और कंटेंट पर की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा गया है।
मंत्रालय के अनुसार, X पर अश्लील सामग्री का प्रसार भारतीय कानून जैसे शालीनता और अश्लीलता से जुड़े प्रावधानों—का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा है। 29 दिसंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि, X ने स्पष्ट किया कि सहमति से बनी और उचित लेबल वाली वयस्क सामग्री को नियमों के तहत अनुमति रहेगी।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की थी शिकायत
मामला तब तूल पकड़ा जब शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। उन्होंने शिकायत की कि ग्रोक AI का दुरुपयोग कर महिलाओं की फर्जी अश्लील तस्वीरें बनाई जा रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पत्र के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। भारत का यह कदम वैश्विक मिसाल बन सकता है।

.jpg)





















