खबरी गुल्लक।। रायपुर।। चैम्बर चुनाव 2025 के तहत आज नामांकन वापसी उपरांत प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। निर्वाचन समिति ने स्पष्ट किया है कि चूंकि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है अतः मतदान और मतगणना संपन्न होने तक आचार संहिता लागू है। जिन पदों पर केवल एक- एक प्रत्याशी है वे भी निर्वाचन समिति द्वारा मतगणना उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक अभी प्रत्याशी ही हैं और स्वयं को "निर्विरोध निर्वाचित नहीं बताएंगे। नामांकन वापसी के आवेदनों पर चर्चा के लिए बुधवार को निर्वाचन समिति की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गाँधी, के सी माहेश्वरी, महावीर तालेडा, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा आज संध्या 6 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई. नामांकन वापसी उपरांत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष पद हेतु केवल एक एक प्रत्याशी क्रमशः सतीश कुमार थौरानी, अजय भसीन, निकेश बरडिया हैं अतः इन पदों के लिए चुनाव नहीं होंगे और निर्विरोध निर्वाचन होगा. रायपुर जिले में 8 जिला उपाध्यक्ष और 8 जिला मंत्री पद हैं जिस पर अब केवल 8 -8 ही प्रत्याशी हैं अतः इन पदों के लिए भी चुनाव नहीं होंगे और निर्विरोध निर्वाचन होगा.
00 19 जिलों में 19 जिला उपाध्यक्ष पद हेतु केवल एक एक प्रत्याशी हैं एवं इन 19 जिलों में से 17 जिलों में जिला मंत्री पद हेतु केवल एक एक प्रत्याशी हैं, 2 जिलों में नामांकन निरस्त होने से कोई भी प्रत्याशी नहीं हैं अतः इन पदों के लिए भी चुनाव नहीं होंगे और निर्विरोध निर्वाचन होगा.
*जिला रायपुर के प्रत्याशी
*जिला उपाध्यक्ष पद हेतु:
लोकेश जैन, निलेश मूंदड़ा
शंकर बजाज, टी.श्रीनिवास रेड्डी
राज कुमार तारवानी, मनोज कुमार जैन
कन्हैयालाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल
जिला मंत्री पद के दावेदार
रविन्द्र सिंह चावला, अमर बरलोटा, दीपक विधानी, भरत पमनानी, राकेश वाधवानी, प्रशांत गुप्ता, कांति पटेल, आकाश धावना
प्रथम जिला उपाध्यक्ष एवं द्वितीय जिला मंत्री पद
*जिला बालोद:*
संजोग टावरी स्वाधीन जैन
*जिला *मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर:*
पंकज जैन संजीव कुमार ताम्रकार
*जिला कांकेर:*
अशोक कुमार राठी महेश कुमार भोजवानी
*जिला कोरबा:*
जगदीश सोनी निर्विरोध
*जिला कोरिया:*
अजय कुमार गुप्ता शैलेन्द्र शर्मा
*जिला गरियाबंद:*
अशोक सिंह राजपूत अरुण कुमार मिश्रा
*जिला दंतेवाडा:*
ओमप्रकाश सोनी डुंगरमल सोनी
*जिला दुर्ग:*
अशोक राठी दीपक चोपड़ा
*जिला धमतरी:*
दिनेश कुमार रोहरा आलोक पांडे
*जिला बिलासपुर:*
नवदीप सिंह अरोरा अनिल वाधवानी
*जिला बेमेतरा:*
केशव दास मोटवानी चन्दन सोनी
*जिला बलोदा बाज़ार- भाटापारा:*
श्रीचंद छाबड़िया सुभाष भट्टर
*जिला भिलाई (चैम्बर जिला):*
अनिल अग्रवाल मनोहर कृष्णानी
*जिला मुंगेली:*
प्रेम आर्य प्रवीण वैष्णव
*जिला राजनांदगांव:*
आलोक बिन्दल तरुण लहरवानी
*जिला जांजगीर- चांपा:*
विशाल केड़िया जीतेन्द्र कुमार चंद्राकर
*जिला सक्ती:*
शंकरलाल अग्रवाल दिनेश शर्मा
*जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़:*
मुकेश कुमार अग्रवाल निर्विरोध
*जिला सूरजपुर:*
अशोक कुमार अग्रवाल रौनक जैन
00 सरगुजा जिला में जिला उपाध्यक्ष पद हेतु मुकेश कुमार अग्रवाल और अजीत कुमार अग्रवाल के बीच 14 अप्रैल को चुनाव होगा लेकिन जिला मंत्री पद हेतु केवल एक प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल निर्विरोध हुए.
00 रायगढ़ जिले में जिला उपाध्यक्ष पद पर केवल एक प्रत्याशी सुशील रामदास अग्रवाल होने से चुनाव निर्विरोध होगा लेकिन जिला मंत्री पर शक्ति अग्रवाल और भरत लाल वलेचा के बीच 16 अप्रैल को चुनाव होगा.
00 महासमुंद जिले में जिला उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल और संजय अग्रवाल के बीच चुनाव होगा लेकिन जिला मंत्री पद पर केवल एक प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार चंद्राकर होने से चुनाव नहीं होगा और निर्विरोध निर्वाचन होगा.
00 उपरोक्त के अलावा कबीरधाम, जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलों से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने से प्रत्याशियों की संख्या निरंक है।






