महापौर मंजूषा भगत और MIC सदस्य विशाल गोस्वामी दूधनाथ ने अंबिकापुर में किया सीसी रोड का भूमि पूजन

ADD

महापौर मंजूषा भगत और MIC सदस्य विशाल गोस्वामी दूधनाथ ने अंबिकापुर में किया सीसी रोड का भूमि पूजन

0

 अंबिकापुर। 27 मार्च 2025।। खबरी गुल्लक।।

नगर निगम अंबिकापुर के वार्ड क्र. 26 में बबलू सोनकर के घर के विजय नामदेव के घर तक 9.11 लाख रुपए की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती मंजूषा भगत,  एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद  विशाल गोस्वामी (दूधनाथ)  के आतिथ्य में द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गोस्वामी, श्री शशिकांत जायसवाल, ज्योति सोनकर, सीमा कश्यप, रूपा गुप्ता, मनोज सोनी, अजय सोनी, संतोष कश्यप, बब्लु सोनकर, विश्वनाथ सोनी, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत पाण्डेय एवं समस्त वार्डवासी साथ ही अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)