ब्रेकिंग: एक और दो रुपए का सिक्का लेने से इंकार करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई होगी.. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

ADD

ब्रेकिंग: एक और दो रुपए का सिक्का लेने से इंकार करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई होगी.. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

0


 बलरामपुर। खबरी गुल्लक। 28 मार्च 2025।। 

एक और दो रुपए का सिक्का लेने से इंकार करते हुए भारतीय मुद्रा का अनादर करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई होगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बलरामपुर - रामानुजगंज ने इस संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद सीईओ के साथ ही नगर पालिका, परिषद के अधिकारियों को इस निर्देश का पालन कराने निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि व्यवसायियों द्वारा एक और दो रुपए का सिक्का लेने से इंकार किए जाने पर नागरिकों को नुकसान उठाना पड़ता है।  इस तरह भारतीय मुद्रा का अनादर भी हो रहा है। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)