अवैध घुसपैठ पर मिलेगी कड़ी सजा ..भारत कोई धर्मशाला नहीं : शाह

ADD

अवैध घुसपैठ पर मिलेगी कड़ी सजा ..भारत कोई धर्मशाला नहीं : शाह

0



Khabri gullak ।। 28 मार्च 2025।।

अप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक  पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए यह जरूरी है, उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है। नेक इरादे से भारत आने वालों का स्वागत है। मगर बांग्लादेशी हों या रोहिंग्या, अगर देश को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आएंगे, तो कड़ी कार्रवाई होगी। गृह मंत्री शाह ने कहा, अवैध घुसपैठ पर हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी। हमारे देश की सीमा में कौन आता है, कब आता है, कितनी अवधि के लिए आता है, ये जानने का अधिकार देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। ब्रिटिशराज में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तय किए गए प्रावधान देश के कानूनों में अलग-अलग पड़े थे। देश में अवैध घुसपैठ और गैरकानूनी ढंग से रहने वालों के खिलाफ कड़े प्रावधानों वाले आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक 2025 को लोकसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया है।अस्पताल समेत सभी संस्थाओं के लिए विदेशी नागरिकों की जानकारी देना अनिवार्यअवधि के लिए आता है, यह जानने का अधिकार देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। ब्रिटिशराज में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तय किए गए प्रावधान देश के कानूनों में अलग- अलग पड़े थे। हमने इन्हें आवजन विभाग को किसी भी समय विदेशियों की भारत से निकालने या प्रवेश न देने का हक आवजन विभाग के अधिकारी का निर्णय होगा। अवैध रूप से विदेशियों को शरण देने पर भी कड़ी सजा सुव्यवस्थित स्वरूप दिया है। जो लोग व्यापार, शिक्षा व निवेश के लिए भारत आते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

यह है प्रावधान 

00 फर्जी वीजा-पासपोर्ट से प्रवेश पर 2 से 7 साल की सजा। 10 लाख रुपये तक जुर्माना ■ धारा 58 का उल्लंघन करने पर बिना वारंट गिरफ्तारी

00 दस्तावेज के बिना विदेशियों को लाने पर कंपनी होगी जिम्मेदार

00  वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी रुकने पर तीन साल जेल या तीन लाख रुपये का जुर्माना 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)