ADD

राज्य मुख्य आयुक्त ने जिला में स्काउट गाइड के वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की, प्याऊ घर का भी किया शुभारंभ

0

खबरी गुल्लक। 26.04.2025।(भूपेंद्र राजवाड़े  जिला प्रतिनिधि सूरजपुर)
 भारत स्काउट एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव सूरजपुर पहुंचे और जिला पंचायत सभा कक्ष में जिले में स्काउट गाइड के तहत चल रहे गतिविधियों की वार्षिक समीक्षा की। इस दौरान  राज्य मुख्य आयुक्त ने  जिला मुख्य आयुक्त के रूप में संदीप अग्रवाल एवं अध्यक्ष के रूप में शंकर यादव की नियुक्ति की गई।।इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स के सभी जिला पदाधिकारी, विकासखंड सचिव एवं जिले के समस्त प्रशिक्षित स्काउटर, गाइडर की उपस्थिति रही।  राज्य मुख्य आयुक्त  ने जिले के वार्षिक कार्यक्रम की समीक्षा के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश जिले कि स्काउटिंग गतिविधियों को आगे लाने हेतु दिया। बैठक के दौरान  संभाग के DOC त्रिभुवन शर्मा, सरगुजा के जिला मुख्य आयुक्त तजिंदर बग्गा के साथ साथ अन्य  अतिथि भी उपस्थित रहे। राज्य मुख्य आयुक्त  को जिला स्काउट गाइड की ओर से मधुकामनी के पौधे एवं माता कुदरगढ़ी की छायाचित्र भेंट कर सम्मानित कििय गया. के सभा का संचालन सहायक राज्य आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल के व आभार प्रदर्शन जिला सचिव उमेश गुर्जर के द्वारा किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त ने विश्रामपुर में कारमेल कांवेंट, विकासखंड संघ एवं जिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्याऊ घर का भी शुभारंभ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)