ADD

जल्लादों ने किशोरी की हत्या कर नग्न शव फेंका ... गैंग रेप की संभावना! रामानुजनगर थाना के सेन्दरी जंगल में हुई घिनौनी वारदात ..! महुआ बिनने गई थी जंगल ..! शरीर में चोट और संघर्ष के मिले निशान..

0

 सूरजपुर।। 27 अप्रैल 2025।। (जिला प्रतिनिधि सूरजपुर - भूपेंद्र राजवाड़े) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में महुआ बिनने जंगल गई एक किशोरी की हत्या कर नग्न शव फेंके जाने से क्षेत्र में रोष और आक्रोश का माहौल है। किशोरी का शव नग्न अवस्था में होने के कारण अनाचार के बाद हत्या की संभावना जताई जा रही है। पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोरी 25 अप्रैल को घर से टिफिन लेकर महुआ बिनने जंगल गई थी,मगर वापस नहीं लौटी। उसके घर नहीं आने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दूसरे दिन 26 अप्रैल को परिजन सेन्दरी जंगल की ओर खोजने निकले। परिजन झाड़ियों को चीरते आगे बढ़ रहे थे तभी बेटी का एक चप्पल नजर आया। थोड़ी दूरी पर दूसरा चप्पल भी पड़ा मिला, केवल बेटी का चप्पल मिलने पर परिजनों की किसी अनहोनी की आशंका पर बेचैनी बढ़ने लगी, वे जैसे ही आगे बढ़े नजारा देख उनके कदम ठिठक गए। बेटी जिस टिफिन में भोजन लेकर हुई थी वह टिफिन बिखरा मिला और .. समीप में  बेटी का नग्न शव मिला था। शरीर में खरोंच, मारपीट के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटी ने दरिंदो से बचने काफी संघर्ष किया होगा। 

यह शर्मनाक वारदात जंगल में लगी आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई। खबर पर रामानुजनगर पुलिस के अलावा जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों की भी भीड़ जमा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव के नजदीक किसी को नहीं जाने दिया। शव को कपड़े से ढंकने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट से भी घटना स्थल पर हत्यारों का सुराग लगाने प्रयास किया गया। घटना स्थल का नजारा देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः बदमाशों के द्वारा किशोरी के साथ बलात्कार कर हत्या की गई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस द्वारा हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से विवेचना किया जा रहा है और हत्यारों को पकड़ शीघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)