ब्रेकिंग : करोड़ों का सट्टा पट्टी खिलाने के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 12 जेल दाखिल

ADD

ब्रेकिंग : करोड़ों का सट्टा पट्टी खिलाने के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 12 जेल दाखिल

0


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 30 मई 2025।। 

क्रिकेट मैच में करोडो का सट्टा लगाकर अवैध धन के आदान प्रदान के लिए फर्जी खाता खुलवाने के आरोप में कोतवाली अंबिकापुर की पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।  पूर्व मे 10 आरोपी  गिरफ्तार किए गए थे।  गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मोटी रकम के ऐवज  खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों को  रकम की लेन देन के लिए खाता दिया जाता था। आज की गिरफ्तारी के साथ अभी तक 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।  

यह है मामला

 सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं।  इसी क्रम में  13/01/25 को थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार को मुखबीर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के  सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा का खेल पैसा रूपया का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं। थाना प्रभारी के द्वारा इसकी जानकारी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की  निर्देश दिए थे।  थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मौक़े पर रेड कार्यवाही की गई मौक़े पर तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी समेत  करोडो के सट्टा पट्टी का खुलासा किया गया था।  पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे पूर्व मे कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है, आरोपीगण (01) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल उम्र 27 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर जिला सरगुजा (02) श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल उम्र 46 साल साकिन महामाया रोड सुदामा होटल के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी उम्र 23 साल सा चांदनी चौक शास्त्री नगर थाना कोतवाली अम्बिकापुर (04) अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता उम्र 20 साल साकिन शिकारी रोड नाला के पास थाना अम्बिकापुर (05) सुधीर गुप्ता आत्मज रामलखन गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन सदर रोड़ सरगुजा साईकल स्टोर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (06) सौरभ यादव उर्फ भोलु पिता संतोष यादव उम्र 20 साल साकिन नमनाकला पंचदेव मंदिर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (07) साहिल गुप्ता पिता संजीव गुप्ता उम्र 21 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के समाने थाना कोतवाली अम्बिकापुर (08) अमन करारिया पिता किशोर करारिया उम्र 26 साल साकिन नेहरू विद्या मंदिर स्कुल के पास नमनाकला थाना कोतवाली अम्बिकापुर (09) सोम गुप्ता उर्फ लालु पिता अनिल गुप्ता उम्र 26 साल साकिन देवीगंज रोड महाराजा गली के सामने थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा (10) अम्मी गिरी पिता सुदामा गिरी उम्र 23 साल सा० बोंदीया दरीपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर* कों थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 38/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बी. एन. एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

इस तरह पकड़े गए 2 और आरोपी 

पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपियों के जब्त सुदा खातों का बैंक से प्रतिवेदन देकर जानकारी ली गई जो खाता धारक सौरभ गुप्ता एवं अंकित गुप्ता के बैंक खाता में करोडो का ट्राजेक्शन होना पाये जाने पर तलब कर पूछताछ किया गया ।जो आरोपियों ने अपना नाम सौरभ गुप्ता पिता सदन प्रसाद गुप्ता उम्र 24 साल निवासी मायापुर जरहागड रशीद ऑफिस के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) अंकित गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 25 साल निवासी चांदनी चौक घुटरापारा सनराईस स्कूल के पास अम्बिकापुर का होना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य साथी के साथ मिलकर अपने नाम का करंट एकाउंट खुलवाकर मोटी रकम के एवज मे सुधीर गुप्ता कों आपराधिक कृत्यों से अर्जित रकम की लेन देन करने हेतु देना बताया गया है, जिसका उपयोग सुधीर गुप्ता के द्वारा सट्टा खेलने व खेलवाने में उपयोग किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विनबज और स्काई एक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेलाये जाने के गंभीर साक्ष्य मिले हैं। मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं। कार्रवाई में  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, आनंद गुप्ता एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)