ADD

स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अक्षय ऊर्जा, तहसील व नगर पालिका में सुशासन तिहार के हजारों आवेदन अब तक लंबित... कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों को जारी किया नोटिस

0
खबरी गुल्लक। 02/05/2025। सूरजपुर (भूपेन्द्र राजवाड़े )
 आम जनमानस की समस्याओं, शिकायतों व मांगो के त्वरित निराकरण को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे  सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण  नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों आवेदनों का निराकरण नहीं होने के कारण लंबित है। मामले में कलेक्टर एस जयवर्धन ने लापरवाह अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब तलब किया है। ऐसे में अब जिला प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं कि जब सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों का बाकायदा जिला प्रशासन और राज्य स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जा रहा है तो ऐसे में हजारों आवेदन कैसे लंबित हैं। उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों की समस्या शिकायत वह मांगों से संबंधित आवेदन सुशासन तिहार के पहले चरण में नगरी निकाय क्षेत्र व ग्राम पंचायत से लिए गए। द्वितीय चरण में प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर विभाग द्वारा आवेदनों की छाँटनी की गई और संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया। कई विभाग तो ऐसे हैं जहां समस्याओं व मांगो की भरमार है। इन विभागों में हजारों की संख्या में आवेदन आए हैं। जिसमें शिकायत वह मांगों से संबंधित अलग-अलग आवेदन शामिल है। सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने सभी प्रशासनिक अमल को शासनके मंशा अनुरूप सभी प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके प्रशासन के कुछ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी पुरानी कार्यशैली को नहीं बदल सके, जिसके कारण आज भी यहां हजारों आवेदन लंबित है। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी करने के बाद इन विभागों के द्वारा आवेदनो के निराकरण में तेजी लाई जाती है या फिर लोगों को अपनी समस्याओं व मांगों के निराकरण को लेकर मायूस होना पड़ेगा।

 इन विभागों के लापरवाह अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस 

जानकारी के अनुसार कलेक्टर एस जयवर्धन ने कार्यपालन यंत्री अक्षय उर्जा विकास अभिकरण जेआर शाण्डेय, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी पैकरा, रामानुजनगर तहसीलदार सूर्यकांत साय, ओड़गी तहसीलदार सुरेश साय व नगर पालिका परिषद सूरजपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्य उर्जा विभाग में सुशासन तिहार के 1892 आवेदन लंबित हैं। वहीं अन्य विभागों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 7731, स्वास्थ्य विभाग में 376, रामानुजनगर तहसील क्षेत्र के 410, ओड़गी तहसील क्षेत्र के 794 तथा नगरीय निकाय सूरजपुर के 410 आवेदन लंबित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)