ADD

विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा - यातायात विभाग के asi को मेरा भतीजा बता बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी देने वाले आरोपी राकेश अग्रवाल से उनका नहीं है कोई रिश्ता...

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। लखनपुर थाना क्षेत्र में राकेश अग्रवाल उर्फ राकेश मंगलम के द्वारा वाहनों की जांच कर रहे यातायात विभाग के asi हिजयूश के साथ खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी ,गाली गलौज किए जाने के मामले में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह स्पष्ट किया है कि आरोपी राकेश अग्रवाल न तो उनका भतीजा है और न ही अन्य रिश्ता।  विधायक राजेश अग्रवाल ने  बताया कि सरगुजा जिले में ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक हिजनुस कुजूर ने ड्यूटी के दौरान पिकअप को रोका तो पिकअप मालिक ने खुद को अंबिकापुर विधायक का भतीजा बताते हुए गाली-गलौज की। उसने कहा कि जानते नहीं मैं कौन हूं, अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। मेरे गाड़ी का चालान मत काटना वरना तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा। ASI की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।उक्त पूरे मामले मे विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पूरे मामले में ट्रैफिक सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली गलौज कर अपराध दर्ज लखनपुर थाने का मामला प्रकाश में आया है जो कि उक्त व्यक्ति हमारे परिवार का सदस्य नहीं है और न हीं हमरे द्वारा उक्त आरोपी राकेश मंगल का कोई संबंध है अगर कोई भी व्यक्ति विधायक का नाम बदनाम करने का प्रयास करता  है ऐसे लोगो के खिलाफ कानून के तहत अपना काम करने को स्वतंत्र है  इस तरह के घटना से मै खुद बहुत आहत हूं । मैं खुद भी यह चाहता हूं कि इस तरह की घटना की  पुनर्वित्त ना हो और  दोषी को कानून के तहत कार्यवाही की जाए ,और जांच कर उचित कार्यवाही करे। वहीं कुछ मेरे मीडिया के मित्र द्वारा आरोपी को हमारे संबंधी रिश्तेदार और परिवार का सदस्य बताया है जो कि पूरी तरह गलत है राकेश मंगल  हमारे रिश्तेदार नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)