वारदात: पहले पत्नी को काटा फिर बीच बचाव कर रही बेटी को भी उतार दिया मौत के घाट...! दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी फांसी लगाने कर रहा था प्रयास, पुलिस ने छप्पर उखाड़ जिंदा पकड़ा...

ADD

वारदात: पहले पत्नी को काटा फिर बीच बचाव कर रही बेटी को भी उतार दिया मौत के घाट...! दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी फांसी लगाने कर रहा था प्रयास, पुलिस ने छप्पर उखाड़ जिंदा पकड़ा...

0

 

मैनपाट।। खबरी गुल्लक।। महेश यादव।।

चरित्र संदेह में हैवान बने पति ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला, मां को बचाने प्रयास कर रही 7 वर्षीया बेटी को भी मौत के घाट उतार खुद फांसी लगा जान देने की कोशिश करने लगा, मगर पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने छप्पर उखाड़ आरोपी को जिंदा पकड़ने में सफलता पाई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट थाना के ग्राम माझापारा नर्मदापुर निवासी सुशील कुमार माझी 37 वर्ष, अपनी पत्नी संझई माझी 32 वर्ष के ऊपर चरित्र संदेह किया करता था। घटना दिवस 11 जून 2025 को सुबह करीब साढ़े 6 बजे इस बात को लेकर पत्नी के साथ उसका पुनः विवाद हुआ,घर के बाहर उसने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी, तभी पड़ोस की एक बालिका की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचा अपने पिता को बताने लगी। पड़ोसी बालिका द्वारा शोर मचाए जाने से आरोपी सुशील माझी अपनी पत्नी को घसीटते हुए घर के भीतर ले गया और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया ताकि कोई भी पत्नी को बचाने बाहर से नहीं आ सके। उसने लाठी से पत्नी की पिटाई करते हुए टांगी उठा लिया और पत्नी को काट डाला, इसी बीच घर में मौजूद उसकी 7 वर्षीया बेटी प्रियंका ने मां को बचाने प्रयास की, जिससे उत्तेजित होकर आरोपी ने बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। 

फांसी लगाने कर रहा था प्रयास 

पत्नी और पुत्री को मौत के घाट उतरने के बाद आरोपी सुशील माझी खुद भी जान देने फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था,मगर रस्सी का फंदा टूट जाने से वह कामयाब नहीं हो पाया। इधर पड़ोसियों ने जब बंद घर के भीतर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। खबर पर थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। खप्पर उखाड़ कर पुलिस घर के भीतर घुसी ,एक कमरे में मां - बेटी का रक्त रंजीत शव पड़ा हुआ था,और आरोपी पुलिस को देख कोने में दुबक गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी जहां दुबका था वहां रस्सी का टुकड़ा भी पड़ा था। आरोपी के गले में फांसी लगाने जैसे निशान थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्नी और पुत्री को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने फांसी लगाने की कोशिश की होगी मगर रस्सी टूट जाने से कामयाब नहीं हो पाया होगा। वह जान देने दूसरा प्रयास कर पाता इससे पहले पुलिस ने छप्पर उखाड़ उसे जिंदा पकड़ लिया। थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि आरोपी ने चरित्र संदेह में पत्नी और बीच बचाव करने पर पुत्री की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)