आदीवासी समाज कांकेर के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल उसेंडी के बिगड़े बोल.... कथित तौर पर बंग समाज को कहा क्रिमिनल..! बंग समाज कल्याण समिति ने ज्ञापन सौंप की कारवाई की माँग
जून 24, 2025
0
अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। कांकेर जिला के पखांजूर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांकेर के आदीवासी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल उसेंडी के बिगड़े बोल से पूरे बंग समाज के लोग आहत हैं। उन्होंने कथित तौर पर खुले मंच से बंगाली समुदाय के लोगों को अपमानित करते हुए पूरे समुदाय को क्रिमिनल कहा दिया। बंग समाज कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की गई। बंग समाज कल्याण समिति ने कहा कि आदीवासी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल उसेंडी के द्वारा उनके असंवैधानिक , अपमानजनक और अभद्र भाषा के प्रयोग से बंग समाज के लोगों में रोष व्याप्त हैं, जिसकी आलोचना पूरे भारत में हो रही हैं । भारत विभाजन के बाद तत्कालीन पाकिस्तान से विस्थापित हो कर हिंदू, सिख, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपने धर्म की रक्षा के लिये भारत आना उचित समझा था । उस समय के कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित बंगाली समाज के लोगों को विभिन्न प्रदेशों के वनांचल क्षेत्र में पाँच / सात एकड़ ज़मीन देकर बसाया गया था । बंगाली समाज के लोगों की माँग थी कि सभी को एक साथ एक जगह बसाया जाए । परंतु ऐसा नहीं हो सका । तत्कालीन सरकार के बुद्धिजीवियों ने तर्क दिया था कि बंगाली बुद्धिजीवी हैं । सामाजिक, राजनीतिक , धार्मिक और आर्थिक विकास के लिए इन लोगों को ऐसे क्षेत्र में बसाया जाए जहाँ के लोग सबसे अधिक पिछड़े हैं । और ऐसा ही किया गया । भारत में सबसे पिछड़ा क्षेत्र बस्तर , सरगुजा, अंडमान निकोबार , गड़चिरौली , मल्कानगिरी आदि जगहों में बसाया गया था । सरकार की सोच बिलकुल सही थी । जिस क्षेत्र में बंगाली समाज के लोगों को बसाया गया वहाँ आज विकास की गति बहुत तेज़ी से बढ़ रहा हैं ।बंगाली समाज के लोग बहुत मेहनती होते हैं । उन्नत कृषि के लिए जाने जाते हैं । हिन्दुओं के धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमों में भी इनका विशेष योगदान रहता हैं । आदीवासी समाज के लोगों के साथ मिलकर वर्षों से रहा रहे है । प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस समाज के लोगों द्वारा देश कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया गया । आज़ादी के आंदोलन में जिस समाज का विशेष योगदान रहा है । देश के कांग्रेस, भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका जिस समाज ने निभाई है । जिसे समाज के लोगों द्वारा देश का राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत लिखा गया है । जिस समाज के लोगों को पाँच नोबल पुरस्कार मिले हैं । ऐसे समाज के लोगों के लिए क्रिमिनल शब्द का प्रयोग करना बहुत ही ओछी मानसिकता है । ऐसे लोगों जो सामाजिक समरसता में ज़हर घोलने का काम करते हैं । उन पर कार्रवाई होनी चाहिए । समय रहते इन्हें समाज माफ़ी माँगना चाहिए । छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर मुखर्जी , प्रदेश सलाहकार सुबोध विश्वास, जिला अध्यक्ष रविन्द्र विश्वास , कृष्ण पद मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कर , जिला सलाहकार समरेश मंडल आदि बंग समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की माँग की गई ।








