संजय मित्तल को अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के अध्यक्ष पद की फिर मिली जिम्मेदारी ... अग्रसेन जयंती मनाने शुरू हुई तैयारी

ADD

संजय मित्तल को अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के अध्यक्ष पद की फिर मिली जिम्मेदारी ... अग्रसेन जयंती मनाने शुरू हुई तैयारी

0


 अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक।।

श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर  द्वारा आम सभा का आयोजन जिसमें सर्वसम्मति से संजय मित्तल को अध्यक्ष पद पर आसीन रहने की जवाबदारी दी गई । आम सभा में समाज के सभी वरिष्ठजनों ने अग्रोहा-धाम के निर्माण में बढ़चढ़ कर सहयोग करने की सहमति देते हुए नवीन भवन हेतु नवीन भूमि के लिए सहमति  प्रदान की।  इस सामाजिक कार्य में रोड़ा बनने वाले किसी  भी व्यक्ति को  समाज से तटस्थ रखने हेतु सभी ने एकजुटता का परिचय दिया। अग्रसेन जयंती मनाने हेतु सहयोग राशि  3100 रूपये निर्धारित करने पर भी सभी ने अपनी सहमति देते हुए सलाह दी कि सभी इसके लिए बाध्य नहीं  होंगे । बैठक के मध्य सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष  पवन अग्रवाल  इष्टजनों के साथ आए उनका अग्रवाल सभा अम्बिकापुर द्वारा स्वागत किया गया ।  प्रवक्ता मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल  द्वारा आभार वयक्त किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)