मोटर साइकिल दिवस पर रायपुर से सूरजपुर तक निकली बाइक रैली... डाक विभाग ने जारी किया विशेष पोस्टकार्ड

ADD

मोटर साइकिल दिवस पर रायपुर से सूरजपुर तक निकली बाइक रैली... डाक विभाग ने जारी किया विशेष पोस्टकार्ड

0


 सूरजपुर।। खबरी गुल्लक ।।(जिला प्रतिनिधि सूरजपुर भूपेंद्र राजवाड़े)

विश्व मोटरसाईकिल दिवस , ग्रीष्म संक्रांति और योग  दिवस के अवसर पर रायपुर से विभिन्न संगठन और विभाग की राइडिंग टीम के द्वारा रायपुर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई और सूरजपुर जिला के कुदरगढ़ में डाक संभाग सरगुजा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व मोटरसाइकिल दिवस पर पोस्ट कार्ड जारी किया गया। यह मोटरसाइकिल रैली रायपुर से आरंभ हो बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, कोरबा, एमसीबी, कोरिया जिला होते हुए सूरजपुर के कुदरगढ़ पहुंची। जहां विशेष पोस्ट कार्ड जारी करते हुए योग भी किया गया और जिले से कर्क रेखा के गुजरने पर इसे सरगुजा संभाग के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान डाक सेवा के निदेशक दिनेश मिस्त्री, अम्बिकापुर डाक घर के अधीक्षक एचआर साहू, रवि कचेर, अजय सिंह चौहान, आशीष, मनीष प्रधान, रोहित मिश्रा, अमित दास, नवीन अहरवाला, नारायण नायक, अनिल यादव, संतोष, रितिक, संजय कुमार, टिकेश्वर साहू, विजय सिंह, सुरेश नायक, आदर्श शुक्ला, कुणाल पाण्डेय, हेमचंद, प्रशांत, राहुल बैरागी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक सेवा के निदेशक श्री मिस्त्री ने कहा कि यह कार्यक्रम मोटरसाइकिल प्रेमियों को एकता के सूत्र में पिरोता है और पत्र व्यवहार जैसे पारंपरिक संचार माध्यमों को भी पुनर्जीवित करता है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिला से होकर कर्क रेखा गुजरती है, जो इसके भौगोलिक दृष्टि से सरगुजा संभाग के लिए विशेष बनाता है। इस दौरान उन्होंने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता समझाई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)