बतौली।। खबरी गुल्लक।। (अचल गुप्ता)।।
लोक निर्माण विभाग उप संभाग सीतापुर का बतौली - बगीचा मार्ग अनगिनत गढ्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग में रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। किसी का सिर फूट रहा है तो किसी का टांग टूट रहा है। हर रोज लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो सिस्टम को कोस रहे हैं। इस जानलेवा मार्ग को लेकर क्षेत्र की जनता अब मुखर होने लगी है और जिम्मेदारों को ऊटपटांग गाली देने से भी नहीं चूक रही है। नागरिकों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और कमीशनखोरी के कारण बारिश में किया गया घटिया मरम्मत तीसरे दिन ही बह चुका है। रोज हो रहे हादसे से लोगों को अब लगने लगा है कि कहीं यह सड़क भूतिया तो नहीं है। जिम्मेदारों ने जगह जगह गढ्ढे के रूप में सड़क पर भूत बैठा दिया है जो राहगीरों के खून के प्यासे हो रहे हैं..? क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी कोई परवाह नहीं है। नागरिकों का कहना है कि वोट मांगने दरवाजे का चक्कर लगाने वाले नेता इन मुद्दों पर खामोश क्यों हैं। चुनाव के समय वादे पर वादे कर रहे थे, जब वोट देकर जीता दिया गया तो अब जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं,पीछे भाग रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग उप संभाग सीतापुर के अधीन स्टेट हाईवे बतौली बगीचा मार्ग की स्थिति है दिन पर दिन बेहद खतरनाक होता जा रहा है मार्ग में निकासी नाली के अभाव में विभाग सिर्फ सड़कों के गड्ढे भरने का कोरम पूरा किया जा रहा है और बारिश का पूरा पानी सड़क पर बह रहा है और हल्के बारिश में मार्ग के गड्ढे एक दिन भी ठीक नहीं पा रहा है और फिर से खतरनाक गड्ढे बन जा रहे हैं सड़क किनारे निवास रथ लोग सड़क के दुर्दशा गिट्टी एवं गंदे पानी से बेहद परेशान है जबकि उक्त मार्ग स्थानीय बगीचा चौक से बगीचा कुनकुरी कासाबेल सहित जशपुर रांची उड़ीसा को जोड़ने का एकमात्र सड़क मार्ग ही है।
बतौली - बगीचा मार्ग की जर्जर हालत ने स्कूली बच्चों की भी परेशानी बढ़ा दी है। इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गढ्ढे में गिर चोटिल हो रहे हैं। बुजुर्गों, महिलाओं की भी परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस मार्ग के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के निर्देश को भी मजाक में ले रहे हैं। इस मार्ग में बीते एक साल में कई लोगों की मौत हुई है। नगर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी आंख पर पट्टी बांध कर बैठे हैं। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से इस और तत्काल कदम उठाने और बदहाली के लिए जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में विभाग के उपयंत्री के मोबाइल पर फोन लगा संपर्क करने की कोशिश की गई मगर फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

.jpg)


























