अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 21 अगस्त 2025।।
संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रगति शील पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा तीज मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी, उन्होंने तीज मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगतिशील पर्यवेक्षक संघ का तीज मिलन आयोजन बहुत ही सराहनीय और प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कार्यक्रम को पूरी तरह से पारिवारिक कहा। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाई विद्याभूषण दुबे के द्वारा रखी गई मांगें उचित है और वे उन मांगों पर विभागीय अधिकारियों से विचारविमर्श के बाद कार्यवाही करेंगे।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना राजवाड़े के मार्गदर्शन में मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों को तीज मिलन का भेंट दिया गया। मंच पर उपस्थित महापौर मंजूषा भगत और अनेक जिला पंचायत महिला सदस्य भाजपा के अनेक पदाधिकारी के द्वारा पारंपरिक लोकगीत संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया गया।
प्रगतिशील पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय सचिव जयश्री , अध्यक्ष मीना राजवाड़े, नीता पांडेय, ममता गायकवाड़, रानी झा , याचना शुक्ला आदि के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को मंत्री श्रीमती राजवाड़े के अलावा महापौर मंजूषा भगत जिला पंचायत सदस्य दिव्या भारती जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री सिसोदिया आदि के द्वारा भी संबोधित किया गया। संघ के सचिव श्रीमती जयश्री साहू ने पालन प्रतिवेदन का पठन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री वैष्णव और श्रीमती ममता शिक्षिका के द्वारा किया गया। इसके पूर्व संगीत महाविद्यालय दीपिका तिर्की , साध्या शर्मा की अतिथियों के सम्मान में क्लासिकल गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निमित्त रोशनी कुजूर , याचना शुक्ला, अनुपमा लकड़ा रानी झा ममता गायकवाड नीता पांडे उपेंद्र सिंह पैकरा दीपा सिंह, लता सिंह, कुसुमलता जायसवाल सोनलता सिंह, कुलवंती जायसवाल, प्रीति कोरी , सुजाता पटेल उर्मिला राजवाड़े शोभा सिंह दुलारी सिंह सम्पतिया उइके, दसमतिया मार्को, निशि श्रीवास्तव, राजलक्ष्मी पांडे, मनीषा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

.jpg)


























