अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
शहर के गोधनपुर निवासी श्रीमती शकुंतला रावत का 61 वर्ष की आयु में आज 21 अगस्त 2025 को दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि पति श्री मोहरलाल रावत(सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त) ने दी। वे अपने पीछे तीन पुत्र मुकुल रावत, मिलिन रावत, मिथुन रावत, एक पुत्री मेघा रावत सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई। स्व. शकुंतला रावत अनिल कुमार बारी, मेवालाल बारी और प्रवेश बारी की मामी थी।

.jpg)





















