ADD





बीमार बतौली - बगीचा मार्ग का डस्ट से इलाज..! अनगिनत गढ्ढे बने आफत

0


बतौली।। खबरी गुल्लक।। (अचल गुप्ता)।।
  अनगिनत गढ्ढों में तब्दील हो जानलेवा हुए बतौली - बगीचा मार्ग पर हो रहे हादसे और राहगीरों की परेशानी को लेकर खबरी गुल्लक द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने पर लोकनिर्माण विभाग के द्वारा बारिश के सीजन में दूसरी बार सड़क का मरम्मत शुरू किया गया है मगर डस्ट से घटिया मरम्मत किए जाने से नागरिकों की परेशानी दूर होने के बजाए और बढ़ गई। प्रशासन के निर्देश पर विभाग का अमला बारिश के बीच तीन मजदूर और जेसीबी मशीन के साथ सड़क पर उतरा, मगर गढ्ढों को बड़े पत्थर और रोलर के सहारे भरने के बजाए केवल डस्ट डाल दिया गया। 


जिससे यह डस्ट कीचड़ में तब्दील हो गए। दुपहिया वाहनों का पहिया फंसने से चालक परेशान होते रहे। इस सड़क का पुनः घटिया मरम्मत देख नागरिक चौंक गए।  मौसम खुला रहने पर जिम्मेदार आंख मूंद बैठे रहते हैं । बारिश में घटिया मरम्मत आधा घंटा भी नहीं टिकता है। जिससे नागरिकों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। 


नागरिकों  का कहना है कि बारिश थमने पर धूल  का प्रकोप बढ़ेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)