अंबिकापुर। गांधीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी बलरामपुर जिले के आरागाही का रहने वाला है, जो पिछले कई महीनों से अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर नशे के इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम विश्वास पिता संजय विश्वास 23 वर्ष निवासी आरागाही रामानुजगंज, वर्तमान अस्थाई निवास कमोदा बिहार के पास थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने बताया कि दूसरे आरोपी फारुख अंसारी पिता स्व. अली हसन 33 वर्ष निवासी धोबीपारा वार्ड क्रमांक 8 थाना रामानुजगंज से उसने यह नशीली इंजेक्शन की खरीदी की थी। जिससे पुलिस ने फारुख को भी गिरफ्तार कर धारा 22 (सी) एन.डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा । कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक ललन प्रसाद गुप्ता, आरक्षक विकास सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, घनश्याम देवनगन, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।
गुप्त सूचना पर छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधीनगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाला युवक नशे का कारोबार कर रहा है और अवैध रूप से युवाओं तक इसकी सप्लाई कर रहा है। और आज वह थाना क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल से ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे नशे की खेप के साथ गिरफ़्तार कर लिया। उसके मोबाइल की जांच करने पर दूसरे आरोपी का सुराग मिला। वह भी बलरामपुर जिले का ही रहने वाला है। निशानदेही पर उसे भी गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामग्री
गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से नशीलाइं जेक्शन, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त किया । प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय थे और अंबिकापुर समेत आसपास के कई इलाकों में नशे की सप्लाई करते थे।
पुलिस की जाँच जारी
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके तार किन-किन जगहों से जुड़े हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी जानकारी बहुत जल्द सामने आएगी।
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अभियान तेज किया गया है। पिछले कुछ महीनों से अंबिकापुर और आसपास के क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और नशे के धंधे में लिप्त लोगों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
गांधीनगर क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि मोहल्लों में नशे का बढ़ता कारोबार युवाओं को गुमराह कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगेगी।








