अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
जश्न ईदमिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज सीरतुन्नबी कमेटी अम्बिकापुर के तत्वावधान में एक शानदार जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर की सभी मस्जिदों से रवाना होकर अब्दुल हमीद चौक, महामाया गेट, बरेज तालाब रोड, जयस्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक और घड़ी चौक से होता हुआ कलाकेंद्र मैदान पहुँचा, जहाँ यह एक विशाल जलसे में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना सगीर अहमद मिस्बाही ने किया। कारी हाफ़िज़ असीमुद्दीन साहब की तिलावत-ए-कुरान पाक से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्मगुरु आमंत्रित किए गए। मुख्य वक्ताओं में शहर क़ाज़ी मौलाना अबुल्लैस आज़मी साहब, श्री सतेंद्र तिवारी, सम्मानीय फादर विलियम हुरे (विकर जनरल, बिशप हाउस) और सरदार हर्षदीप सिंह धनंजल (सेक्रेटरी गुरु सिंह सभा) शामिल रहे। सभी ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम की ज़िंदगी और उनकी शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मानवता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष को एक लाख रुपए नगद भेंट किए।
हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सीरतुन्नबी कमेटी ने शहर की नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया। रिटायर्ड चीफ़ जस्टिस सुनील सिंहा को मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही UPSC में सफलता पाने वाले केशव गर्ग और साक्षी जायसवाल, NEET में कामयाब एलीना शिरीन खान, ज़ोया अफ़रोज़ और रौनक फातिमा, 10वीं-12वीं के मैरिट छात्रों तथा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
तीन समाजसेवी संस्थाएँ “अनोखी सोच” और “रोटी बैंक” "लोक सेवा मुस्लिम महिला समिति" को भी उनकी मानवता के लिए की गई सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
हज़रत मोहम्मद सल्लाहों अलैहवसल्लम के बताए हुए रस्ते पर चलते हुए शहर की जिस जिस रस्ते से जुलूस गुज़रा उसकी सफाई सीरतुन्नबी कमेटी और निगम के कर्मचारी साथ मिल कर करते चले गए और सफाई का संदेश दिया
अंत में सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष व युवा साथियों ने जिला अस्पताल पहुँचकर मरीजों में फल वितरित किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीरतुन्नबी कमेटी के सभी ओहदेदारों व सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सीरतुन्नबी कमेटी अम्बिकापुर सरगुजा






