बतौली। खबरी गुल्लक।।(अचल गुप्ता)
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में गैंगरेप का एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। वर्तमान में पीड़िता सुरक्षित है और पुलिस व प्रशासन उसकी हर संभव मदद कर रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में तीन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में दाखिल किया गया है।
- विलसन खेश, पिता भीम साय, निवासी बेलकोटो बतौली
- कुनाल केरकेट्टा, पिता राम खेलावन, निवासी बेलकोटा (जो कि बेलकोटा सरपंच का भतीजा है)
- संजय खेश, पिता दिलीप खेश
- एक नाबालिग आरोपी, जिसका नाम कानूनी कारणों से उजागर नहीं किया गया है।
आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने होगा प्रयास
बतौली थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और केस को कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रशासन की पहल
जिला प्रशासन ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। साथ ही पीड़िता को मुआवजा और कानूनी सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।








