बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: पहाड़ दरकने से बस पर गिरा बड़ा हिस्सा, 18 की मौत, तीन बच्चे सुरक्षित निकाले गए...

ADD

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: पहाड़ दरकने से बस पर गिरा बड़ा हिस्सा, 18 की मौत, तीन बच्चे सुरक्षित निकाले गए...

0



बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)।। खबरी गुल्लक।। 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। झंडुत्ता क्षेत्र के भल्लूपुल के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर एक निजी बस पर जा गिरा, जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे। यह हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब कृष्णा ट्रांसपोर्ट की 32-सीटर बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी। अचानक पहाड़ी का हिस्सा टूटने से बस मलबे में दब गई। भाजपा विधायक जेआर कटवाल ने मीडिया को बताया कि अब तक 18 शव मलबे से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि करीब 12 लोग अब भी दबे होने की आशंका है।

बचाव अभियान जारी

घटनास्थल पर एसपी संदीप धवल और एसडीएम गौरव चौधरी राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि बस पर भारी चट्टानें गिरने से अधिकांश यात्रियों के बचने की संभावना बेहद कम है। अब तक दो बच्चियों और एक बच्चे को जीवित बाहर निकाला गया है। तीनों को बरठीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि इनमें से एक बच्ची अपनी मां के साथ यात्रा कर रही थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी है।

चालक और परिचालक की भी मौत

पुलिस के अनुसार, हादसे में बस के चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने बस को मलबे से बाहर निकाल लिया है।

राज्य में अब तक 210 मौतें इस मानसून में

अधिकारियों के अनुसार, इस मानसून सीजन में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 190 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बरसाती दुर्घटनाओं में 20 और लोगों की जान गई है। इस तरह कुल 210 मौतें दर्ज की गई हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)