सूरजपुर।। खबरी गुल्लक।। (भूपेंद्र राजवाड़े)
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है हैं। 2 से 4 नवम्बर तक सूरजपुर के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। शनिवार को कलेक्टर एस. जयवर्धन ने स्वयं अग्रसेन स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश एवं साउंड सिस्टम सहित सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव जिले का गौरवमयी उत्सव है, इसलिए इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करें ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके। कलेक्टर जयवर्धन ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का भी क्रमवार निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से उनके द्वारा सौंपे गए कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों, महिला स्व-सहायता समूहों और विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉलों की तैयारी की सराहना की और उन्हें और आकर्षक बनाने के सुझाव दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि दर्शकों के बैठने की व्यवस्था व्यवस्थित और सुलभ हो, पार्किंग एवं प्रवेश द्वार पर यातायात की सुगमता सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, राज्योत्सव के दौरान सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का उत्सव है, बल्कि यह जिले के विकास और जनभागीदारी का भी प्रतीक है। सभी अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सर्वोत्तम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नगर पालिका प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय राज्योत्सव के दौरान लोककला, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों के माध्यम से सूरजपुर जिला छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश करेगा।







