मैनपाट।। खबरी गुल्लक।। महेश यादव।।
सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पिछले कुछ महीनों से मैनपाट में मिस्त्री का काम कर रहा था। लोगों के द्वारा हत्या की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम कुदारीडीह में बन रहे एक कालोनी में पश्चिम बंगाल के दो युवक मिस्त्री का काम कर रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की रात शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था। सुबह एक युवक का शव मिला जबकि दूसरा फरार। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का सिर कुचला हुआ है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः हत्यारे के द्वारा पत्थर से सिर कुचल हत्या की गई होगी। मृतक की पहचान राजू के रूप में की गई है जिसकी आयु 24 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।






