अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद का बदला लेने के लिए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर आतंक मचाते हुए महिला पुरुषों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रात भर हंगामा मचाते हुए छक्का जाम कर दिया वहीं आज दूसरे दिवस सीतापुर बंद रहा। कुछ तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया मगर बुद्धिजीवियों, विधायक के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जिसमें 11 मुस्लिम और 2 आदिवासी युवक शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि 1.12.2025 को प्रार्थी निहाल खलखो निवासी उरांव पारा सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी पिछले दिन के मामूली झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपियों ने लाठी, डंडे, लोहे की राड़ लेकर कार, मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो वाहन से उरांव मोहल्ला में मारपीट की। थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 462/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 191(1), 191(3), 190, 331(7) बीएनएस और एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5)(क) के अनुसार मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई, जिनमें कुल 13 आरोपी शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लाठी, डंडे आदि जप्त किए गए।
यह हैं आरोपी
1. हीरालाल कुजूर
पिता: दिलबहार कुजूर
उम्र: 23 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
2. छोटू खान
पिता: बसीउद्दीन खान
उम्र: 24 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
3. आशिक खान
पिता: रोशन खान
उम्र: 20 वर्ष
पता: बैंकुठपुर, जिला कोरिया
4. सुहेल खान
पिता: जाबीर खान
उम्र: 24 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
5. अनिल कुजूर
पिता: दिलबहार कुजूर
उम्र: 18 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
6. रेसालत खान
पिता: नेसर खान
उम्र: 22 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
7. बाबू आलम
पिता: बबलू आलम
उम्र: 24 वर्ष
पता: घासीपारा, थाना सीतापुर
8. फैजुल्ला खान
पिता: जाहिरूल्ला खान
उम्र: 33 वर्ष
पता: रायकेरा, थाना सीतापुर
9. मो. मुरतजा
पिता: स्वर्गीय मो. शब्बीर
उम्र: 28 वर्ष
पता: रायकेरा, थाना सीतापुर
10. मोहसीन खान
पिता: साफर खान
उम्र: 21 वर्ष
पता: रायकेरा, थाना सीतापुर
11. जावेद अहमद
पिता: खुरशाद अहमद
उम्र: 25 वर्ष
पता: कंडारा, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर
12. शाबीर हसन
पिता: जमालुद्दीन
उम्र: 36 वर्ष
पता: पुटुकेला तेलईधार, थाना सीतापुर
13. अतीक खान
पिता: अमीन खान
उम्र: 27 वर्ष
पता: रायकेरा, थाना सीतापुर
के खिलाफ धारा 296 (जान से मारने की कोशिश), 351(2) (मारपीट), 115(2), 191(1), 191(3), 190, 331(7) बीएनएस एक्ट धारा 3(2)(5)(क) , 152, 61, बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
घटना में प्रयुक्त वाहन,हथियार जब्त
थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की गई। घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार जप्त किए गए। सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। कार्रवाई में प्रभारी सीतापुर सीआर चंद्रा, उनि अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी बतौली उनि सीपी तिवारी, साइबर सेल प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, रमेश राजवाड़े, रमन मंडल, राहुल सिंह, अमीत विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा सक्रिय रहे।





