ADD

ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी बस.. 17 यात्री जिंदा जले

0

खबरी गुल्लक ।। कर्नाटक।।  कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक भयावह सड़क हादसे ने एक बार फिर 'बर्निंग बस' की याद दिला दी। बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही निजी बस में ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें कम से कम 17 लोग जिंदा जल गए। कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।सूत्रों के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब 3 बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर चित्रदुर्ग के पास  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर तोड़ा और बस से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में आग भड़क उठी। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री रात के समय सो रहे थे, इसलिए बचाव में देरी हुई। कई को झुलसे हालत में स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया। बस  बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे।स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। अधिकारी जांच में जुड़े हैं और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)