ADD

बांग्लादेश: मुस्लिम भीड़ ने पीट- पीटकर एक और हिंदू युवक को मार डाला, अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी... राजबाड़ी जिले के होसेंदंगा गांव में वारदात...

0

खबरी गुल्लक/ढाका। बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार रात एक और हिंदू युवक की मुस्लिम भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, युवक पर जबरन वसूली का आरोप था। घटना रात करीब 11 बजे कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पांगशा सर्कल के सहायक पुलिस अधीक्षक देव्रत सरकार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सम्राट को गंभीर हालत में भीड़ से बचाकर पांगशा उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई। उनके साथी मोहम्मद सलीम को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्टल और एक देसी बंदूक बरामद हुई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना हाल ही में चटगांव में हिंदू युवक दीपू चंद्र की मॉब लिंचिंग के कुछ दिनों बाद हुई है। अंतरिम सरकार के प्रमुख  ने दीपू चंद्र की हत्या की निंदा करते हुए कहा था कि देश में भीड़ हिंसा या सांप्रदायिक हिंसा की कोई जगह नहीं है।

बांग्लादेश में क्यों थम नहीं रही हिंसा?

बीते कुछ दिनों से ढाका से चटगांव तक हिंसक प्रदर्शन और भीड़ की घटनाएं बढ़ी हुई हैं। 12 दिसंबर को इंकलाब मंच के छात्र नेता उस्मान हादी को गोली मारी गई, जिनका 18 दिसंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। तब से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस घटना के बाद से मुस्लिम भीड़ के द्वारा हिंसक प्रदर्शन और हिंदुओं पर हमले लगातार किए जा रहे हैं।एक हिन्दू युवक को जिंदा जलाने की घटना भी हुई थी। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)