सरगुजा जिले के अंबिकापुर बस स्टैंड पर नई शराब दुकान के उद्घाटन के ठीक बाद खूनी झड़प हो गई। गंगापुर से स्थानांतरित होकर बसे स्टैंड के कैंपस में बिना अनुमति के खुली अवैध चकना-बिरयानी दुकान के कर्मचारियों ने शराब खरीदने आए ग्राहकों पर जमकर हमला बोल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शराब दुकान के बगल में बने बिरयानी सेंटर के लोगों और ग्राहकों के बीच मामूली विवाद शराब के पैसे को लेकर भड़का। बात बिगड़ते ही अवैध ठीहे के कर्मचारियों ने विकेट स्टॉप, पानी निकालने वाले उपकरणों और लाठियों से ग्राहकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार मच गई, खून बहने लगा। कई ग्राहक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना के समय बस स्टैंड चौकी की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची। नई शराब दुकान से बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ गई है, जिससे ट्रैफिक जाम और असुरक्षा की शिकायतें बढ़ीं। महिलाएँ-बच्चे डरने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अवैध चकना दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है। सरगुजा में ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, जो शराब नीति और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
...
शराबी विवाद में खूनी मारपीट...
अंबिकापुर के व्यस्त बस स्टैंड पर,
नई शराब दुकान ने मचाया बवाल।
गंगापुर से हटकर यहाँ आई नई,
बगल में खुली अवैध चकना दुकान सैकड़ों।
शराब लेने आए ग्राहक भोले,
बिरयानी सेंटर वालों ने किया हमला घना।
विवाद हुआ छोटा, भड़का आग का गोला,
स्टॉप, डंडा, हथियारों से की पिटाई।
जमकर चली लाठियाँ, चीखें गूँजीं आसमान,
ग्राहकों की खाल उधेड़ी, खून बहा धरती पर।
अवैध चकना दुकान के गुंडों ने रौब दिखाया,
बिना अनुमति का ठीहा, बन गया अपराध का अड्डा।
वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर झलकता,
दरिंदगी की तस्वीरें, दुनिया देख रही सिहरकर।
पुलिस पहुँची न घटना स्थल पर कभी,
बस स्टैंड चौकी कोतवाली का मामला लटका।
नागरिकों में आक्रोश, सवाल उठे बड़े,
क्या बनी रहेगी ऐसी दुकानें अनियंत्रित?
शराबी भाईचारे में बदला खूनी खेल,
सरगुजा की धरती पर कानून का धज्जी उड़ता।





