अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।। 25 दिसंबर 2025।। रिंग रोड नमना कला में गुरुवार देर रात एक बार फिर ट्रक की बेतरतीब पार्किंग ने दो युवकों की जिंदगी दांव पर लगा दी। गांधी चौक की ओर से बस स्टैंड जा रही तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा रिंग रोड पर ट्रकों की बेलगाम पार्किंग की पुरानी समस्या से हुआ। आए दिन यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक हादसों का कारण बन रहे हैं।
पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि बाइक सवारों की तेज रफ्तार भी हादसे का एक कारण थी, लेकिन ट्रक की बेतरतीब पार्किंग भी जिम्मेदार है। रिंग रोड नमना कला इलाके में ट्रक चालक रातों रात सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जो अंधेरे में दुर्घटनाओं को न्योता देता है। पिछले कुछ महीनों में यहां कम से कम 5 ऐसे हादसे हो चुके हैं। नागरिकों का कहना है कि ट्रक पार्किंग के अभाव में चालक सड़क पर ही वाहन छोड़ देते हैं। प्रशासन की ओर से चेतावनी और चालान के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।






