मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसरपानी के ग्राम नागाडांड में अहीर यादव मठिया समाज की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की सामाजिक रीतिरिवाज, परंपरा और अनुशासन को मजबूत करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि समाज के सभी शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम पूर्णतः नशा मुक्त रहेंगे। किसी भी प्रकार के नशा सेवन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही सामाजिक आयोजनों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया,
ताकि विवाह एवं अन्य कार्यक्रम समाज की पुरानी परंपरा और मर्यादा के अनुरूप संपन्न हो सकें तथा किसी भी प्रकार के विवाद व झगड़े की स्थिति न बने।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि समाज का कोई लड़का या लड़की विवाह के बाद अपने जीवनसाथी को छोड़ देता है, तो उस पर सामाजिक दंड की कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा वर्ष 2026 में समाज की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा की गई।इस संभाग स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव, संभागीय अध्यक्ष शिवनाथ यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री बलरामपुर, सर्व यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव, जिला अध्यक्ष जमुना यादव ब्लॉक अध्यक्ष मैनपाट रामचन्द्र यादव सर्व यादव समाज ब्लॉक अध्यक्ष मैनपाट नागेश्वर यादव सत्यनारायण यादव तरा यादव चंद्रिका यादव राजेश यादव सुरजलाल विधायक प्रतिनिधि बलनाथ नवानगर तुलसी यादव जुगनू यादव कमलेश यादव सन्तोष यादव मनोज यादव बलेश्वर यादव विजय यादव गणेश यादव (गन्नु) गणेश यादव तिरवेणी यादव हुबलाल राजेश यादव रामेश्वर यादव गिता यादव सह मिडिया प्रभारी सरगुजा महेश यादव सहित लगभग 400 से 500 समाजजन उपस्थित रहे।बैठक के माध्यम से समाज में एकता, अनुशासन और संस्कारों को मजबूत करने का संदेश दिया गया।






