ADD

BJP नेता अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाई ... मास्टरमाइंड मिर्जा मुश्ताक समेत 4 गिरफ्तार

0

अंबिकापुर/ कोरबा।खबरी गुल्लक।

 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजनीतिक रंजिश और ठेकेदारी की प्रतिस्पर्धा के चलते भाजपा नेता की हत्या हुई थी।  इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उक्त खुलासा किया और मास्टर माइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग  35 वर्ष की मंगलवार सुबह कटोरी- नगोई में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साइट पर चाकू- कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हत्या कर दी गई। मजदूरों से बातचीत के दौरान कार से उतरे बदमाशों ने उन पर इस कदर वार किए कि अक्षय मौके पर ही खून से लथपथ हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं।

पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर  हत्या कांड का पर्दाफाश कर दिया,  एसपी के नेतृत्व में साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम ने कमाल दिखाया। घटनास्थल पर मिली संदिग्ध कार नंबर CG 12 BF 4345 की क्लू से कड़ी जोड़कर पहुंचे आरोपी तक। पुलिस ने आरोपी  मास्टरमाइंड मिर्जा मुश्ताक अहमद 27 मलदा, विश्वजीत ओग्रे 21 सिधिंया कोरबी, गुलशन दास 26 मलदा को गिरफ्तार कर  एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया। आरोपियों की निशानदेही पर  कुल्हाड़ी, चाकू , कार बरामद किया गया। 

इस वजह से हुई हत्या 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी टूट गए,  मास्टरमाइंड मिर्जा मुश्ताक ने कबूला कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अक्षय गर्ग से करारी हार ने उसे हत्यारा बना दिया। हार के कारण राजनीतिक ग्राउंड स्लिप हो रहा था, जनाधार भी खत्म हो रहा था, अक्षय की ठेकेदारी से उसका बिजनेस डूब रहा था। गहरी रंजिश में उसने नाबालिग समेत साथियो के साथ टीम बना वारदात को अंजाम दिया। योजना बनाई गई थी  पीछा करो, मौका मिले तो मार डालो। मंगलवार सुबह कार से कैंप पहुंचे, अक्षय मजदूरों से बात कर ही रहे थे तभी हमला बोल दिया। वार इतना घातक  था कि अक्षय बच ही न सके। आरोपियों ने फरार होने से पहले सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच सके। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)